पानी से बचने को लेकर रुके बाइक सवार, असामाजिक तत्वों ने बैग झपटा
एक युवक व युवती रोड किनारे एक सुरक्षित जगह पर खड़े थे. तभी कुछ बदमाश युवकों ने पास रहे बैग को झपट लिया और अंधेरे का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए.
मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी कन्या विद्यालय के पास सोमवार की देर रात आयी तेज आंधी पानी से बचने को लेकर बाइक सवार एक युवक व युवती रोड किनारे एक सुरक्षित जगह पर खड़े थे. तभी कुछ बदमाश युवकों ने पास रहे बैग को झपट लिया और अंधेरे का फायदा उठा कर भाग खड़े हुए. युवक-युवती पेशे से स्टेज सिंगर हैं और वह टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसोना गांव से वैवाहिक समारोह से लौट रहे थे. हालांकि, घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सक्रिय हुई और उचक्कों के भागने वाली दिशा में छापेमारी करने लगी. मंगलवार की सुबह पुलिसिया दबाव के कारण भुसुंडा बालापर मुहल्ले में बैग फेंका मिला. पीड़ित बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर गांव के यश कुमार ने बताया कि बैग में एक टैब, स्टैंड मिल गया और बैग में रखे लगभग 900 रुपये गायब थे. इस घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
