आमस के युवक की चेरकी में हुई मौत

गया न्यूज : ट्रक की चपेट में आया युवक

By ROHIT KUMAR SINGH | April 30, 2025 8:29 PM

गया न्यूज : ट्रक की चपेट में आया युवक

प्रतिनिधि, शेरघाटी.

शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी प्रयाग रविदास के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की देर रात करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया. घटना की जांच में जुटे सब इंस्पेक्टर भरत यादव ने कहा कि युवक अपने ससुराल आया था. पत्नी के साथ उसकी कहा सुनी हो गयी थी. इसके बाद वह देर रात अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान चेरकी पैक्स गोदाम के समीप सड़क पर उसने अपनी बाइक का नियंत्रण खो दिया, जिससे वह ट्रक के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर के बाद उसके घर एवं ससुराल में मातमी सन्नाटा पसर गया. पत्नी सहित परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है