धरहारा कला में एक वर्ष से जला है ट्रांसफॉर्मर

विभाग को इसकी दी गयी है सूचना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत परियोजना के तहत लगाया गया था ट्रांसफॉर्मर प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के धरहारा कला गांव का ट्रांसफॉर्मर एक वर्ष से जला हुआ है. इस गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत परियोजना के तहत 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. परंतु, कुछ दिनों बाद ही ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 12:04 AM

विभाग को इसकी दी गयी है सूचना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत परियोजना के तहत लगाया गया था ट्रांसफॉर्मर प्रतिनिधि, फतेहपुरप्रखंड के धरहारा कला गांव का ट्रांसफॉर्मर एक वर्ष से जला हुआ है. इस गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत परियोजना के तहत 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. परंतु, कुछ दिनों बाद ही ओवर लोड के कारण जल गया. इसकी लिखित सूचना संबंधित विभाग व इंडिया पावर को दी गयी. महावीर मिस्त्री, बाबूलाल पासवान, विदेशी मांझी, बासो मांझी, चांदो मांझी, रामेश्वर पासवान व प्रसादी पासवान आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि एक साल से बिना बिजली का उपयोग किये ही विभाग द्वारा बिल भेजा जा रहा है. इंडिया पावर कंपनी के जेइ अरुण कुमार ने बताया कि 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर कंपनी के जिम्मे नहीं है. इसकी जिम्मेवारी एसपीएमएल को सौंपी गयी है. 16 केवीए के जगह पर 63 व 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. ़श्री कुमार ने बताया कि धरहारा कला पंचायत का सर्वे पूरा हो गया है. जल्द ही वहां बिजली की सप्लाइ की जायेगी.