Banka: मर्जी के खिलाफ परिवारवालों ने तय कर दी शादी, नाराज युवती ने उठाया ऐसा कदम जानकर रह जाएंगे दंग
Banka: जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत दक्षिणी बारणे पंचायत के भैरोपुर गांव में मर्जी के विरूद्ध परिजनों द्वारा शादी तय कर देने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Banka: दीपक कुमार: बांका जिले के आनंदपुर थाना अंतर्गत दक्षिणी बारणे पंचायत के भैरोपुर गांव में मर्जी के विरूद्ध परिजनों द्वारा शादी तय कर देने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान भैरोपुर गांव निवासी राजेश दास की 21वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी के रूप में हुई है. पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव को गांव के बगल स्थित नदी में दफना कर अंतिम संस्कार कर दिया.
परिजनों ने शव को दफनाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत मंगलवार को मृतका नीतू कुमारी के माता-पिता रिश्तेदार के घर देवघर गए हुए थे. घर पर दो दिव्यांग भाई थे. मंगलवार की देर शाम घर के कमरे में लगे पंखे में दूपट्टा के सहारे फंदा लगाकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर घर पहुंचे परिजनों ने गांव के बगल नदी में शव को दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवती का चल रहा था प्रेम प्रसंग
इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. क्षेत्र में चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अपने पसंद के युवक से शादी करना चाहती थी. लेकिन परिजनों ने उसकी मर्जी के विरूद्ध दूसरी जगह शादी तय कर दी. इसके बाद से ही युवती तनाव में रह रही थी. इसी क्रम में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें: Darbhanga: नए साल में मिथिला के लोगों को मिलेगी नई सौगात, अकासा एयरलाइंस बेंगलुरु के लिए शुरू करेगी उड़ान
