बिहार में छह से 12 तक की पढ़ाई के लिए 24 घंटे एक्सपर्ट टीचर की सुविधा, बच्चों को मिलेंगी खास सुविधाएं

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के मुताबिक फिलोएप के जरिये स्कूली बच्चों को बोर्ड परीक्षा, नीट, जी, एनटीएसइ आदि की परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2022 7:40 AM

बिहार में कक्षा छह से 12 तक के स्कूली बच्चों की पढ़ाई के लिए 24 घंटे एक्सपर्ट टीचर की सुविधा रहेगी. फिलो एप के जरिये यह सुविधा दी जायेगी. इस संदर्भमें माध्यमिक शिक्षा विभाग और फिलो एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक करार किया गया है. फिलो एप यह सुविधा एकदम मुफ्त दे रहा है. स्कूली बच्चों को एप स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा.

परीक्षाओं की करायी जायेगी तैयारी

माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों व जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के मुताबिक फिलोएप के जरिये स्कूली बच्चों को बोर्ड परीक्षा, नीट, जी, एनटीएसइ आदि की परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जायेगी.

बच्चों को मिलेंगी सुविधाएं

  • – वन टू वन अध्ययन सत्र का प्रबंध

  • – प्रतिदिन की प्रैक्टिस प्रॉब्लम शीट

  • – सत्र में 15 हजार अभ्यास प्रश्न

  • – रैंक बढ़ाने के लिए नियमित टेस्ट

  • – बिहार बोर्डपरीक्षा के मॉक पेपर और उनका अभ्यास

  • – प्रतिदिन क्विज

  • – जेइइ मेंस और नीट का क्रेश कोर

Also Read: Corona Virus Update: पटना में 221 समेत राज्य भर में मिले 1654 कोरोना पॉजिटिव, चार लोगों की माैत
इंटर परीक्षा : 4162 वीक्षक 31 तक करेंगे योगदान

पटना. इंटर परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गयी है. पटना जिले में 84 परीक्षा केंद्रों पर 4162 वीक्षक को नियुक्त किया गया है. सबसे ज्यादा पटना सदर में 2216 शिक्षकों को वीक्षक ड्यूटी में लगाया गया है. वहीं, सबसे कम 202 पालीगंज में शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया है. पटना जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी वीक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है. सभी को 31 जनवरी तक योगदान करना होगा.

ड्यूटी में लगाये गये लोगों को आइकार्ड से ही प्रवेश मिलेगा

केंद्रों पर हर कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर कदाचार मुक्त परीक्षा के नियमों की जानकारी दी जायेगी. इसमें स्पष्ट लिखा रहेगा कि कदाचार करते लिप्त पायें गये तो बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बरामदें के दिवाल और पंडाल में भी जगह-जगह यह हिदायत लिख कर चिपकाया जायेगा. किसी भी कर्मचारियों व ड्यूटी में लगाये गये लोगों को आइकार्ड से ही प्रवेश मिलेगा.