राजग की बैठक में चिराग के नहीं आने की चर्चा, जदयू अध्यक्ष ने कहा- मुझे कुछ नहीं कहना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में बजट सत्र को लेकर राजग का एजेंडा तय होगा. जाहिर तौर पर यह बैठक महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar | January 30, 2021 1:15 PM

पटना. लोजपा के राजग में होने को लेकर बहस तेज हो गयी है. आज भाजपा राजग के घटक दलों के साथ बजट सत्र को लेकर बैठक करने जा रही है.

इस बैठक में राजग के सभी घअक दलों को बुलाया गया है. यह बैठक वैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, लेकिन इसमें कौन कौन शामिल हो रहे हैं इसको लेकर चर्चा तेज है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में बजट सत्र को लेकर राजग का एजेंडा तय होगा. जाहिर तौर पर यह बैठक महत्वपूर्ण है.

इधर खबर आ रही है कि लोजपा अध्यक्ष चिराग़ पासवान अपनी अस्वस्थता के कारण बैठक में शामिल नहीं होंगे. वैसे लोजपा इस बैइक में शामिल हो रही है या नहीं इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. वैसे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके कार्यालय ने इतना कहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है.

इस संदर्भ में जब पत्रकारों ने पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की बात हम नहीं करते. मैं अभी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लूंगा. जिनका आप नाम लेते हैं उस पर मुझे कोई कमेंट नहीं करना है. एनडीए में कौन आएगा, कौन नहीं आएगा, इस पर हमें कुछ नहीं कहना है. एनडीए का नेतृत्व बीजेपी के साथी लोग करते हैं. बस इतना मेरा कहना है जदयू एनडीए के साथ है.

बिहार विधानसभा चुनाव से ही लोजपा को लेकर राजग के अंतर खींचतान जारी है. जदयू का मानना है कि चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के कारण उसकी कई सीटों पर हार हुई है. ऐसे में अगर लोजपा का कोई प्रतिनिधि राजग की बैठक में आता है तो जदयू की असहजता स्वभाविक है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version