मुजफ्फरपुर में घने कोहरे व पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, तीन दिनों तक राहत नहीं
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है.
मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार के हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. गुरुवार को सीजन में पहली बार लोगों को भीषण ठंड और घने कोहरे का एक साथ सामना करना पड़ा. दोपहर एक बजे तक आसमान में कोहरे की चादर छाई रही, जिससे धूप की धमक पूरी तरह गायब रही. आलम यह रहा कि दिन में भी लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और शाम होते ही गलन वाली ठंड ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया. एनएच पर हालात यह रहा कि विजिबिलिटी कम होने से दिन भर गाड़ियों की लाइट जलती रही.
तापमान में बड़ी गिरावट, तीन डिग्री नीचे गिरा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पछुआ हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में अचानक 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा. तापमान में इस गिरावट और हवा में नमी की वजह से दिन में भी कनकनी का अहसास होता रहा.
छह किमी की रफ्तार से चली पछिया हवा
गुरुवार को दिनभर 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा ने ठंड में इजाफा किया. बर्फीली हवाओं के कारण गलन इतनी बढ़ गई कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जब तक हवा की दिशा पछुआ बनी रहेगी, तब तक कनकनी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
अगले 72 घंटे कोहरा को लेकर अलर्ट
मौसम के वरीय वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है. उन्होंने बताया है कि अगले 48 से 72 घंटों के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क और रेल यातायात पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है. डॉक्टरों के अनुसार ठंड के अचानक बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तापमान की स्थिति
अधिकतम तापमान : 20 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान : 10 डिग्री सेल्सियस
हवा की गति: 6 किमी/घंटा
हवा की दिशा : पछुआ
इसे भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश ने दान की अपनी एक महीने की सैलरी, विधायकों-सांसदों और मंत्रियों से भी की अपील
