कटिहार में मिला कारोबारी के लापता बेटे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शहर के बड़े कारोबारी के लापता बेटे का शव बरामद हुआ है. शव पुल के नीचे पानी में तैरता बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना से गुस्साए लोगों ने नगर थाने का घेराव किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2023 6:16 PM

कटिहार. शहर के बड़े कारोबारी के लापता बेटे का शव बरामद हुआ है. शव पुल के नीचे पानी में तैरता बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना से गुस्साए लोगों ने नगर थाने का घेराव किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के मोफरगंज की है. बुधवार को यहां मोफरगंज निवासी कारोबारी यगुनंदन प्रसाद साह के 32 वर्षीय बेटे संदीप कुमार साह उर्फ सोनू का शव मिला है. सोनू संदीप इलेक्ट्रॉनिक नाम की दुकान का मालिक था. सोमवार की रात अपनी दुकान बंद करने के बाद सोनू घर नहीं लौटा था. इस बीच संदीप की उसकी पत्नी सालू से फोन पर बातचीत भी हुई थी. उसने थोड़ी देर में घर पहुंच जाने की बात कही थी, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा.

पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई

मंगलवार को जब उसका कही पता नहीं चला, तो परिजन थाने पहुंचे और संदीप के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. बुधवार को संदीप का शव कोलासी पुल के नीचे पानी में तैरता मिलने के बार परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

शहीद चौक को घंटों जाम

उधर, घटना से गुस्साये लोगों ने नगर थाना का घेराव कर दिया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शहीद चौक को घंटों जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और संदीप की हत्या कर दी गई. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अगर सही समय पर कार्रवाई की होती, तो शायद संदीप आज जिंदा होता.

Next Article

Exit mobile version