Darbhanga News: पिकअप की ठोकर से युवा स्वर्ण व्यवसायी की मौत, परिजनों में कोहराम

Darbhanga News:पैगंबरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी 28 वर्षीय नंदकिशोर साह का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया.

By PRABHAT KUMAR | October 14, 2025 9:44 PM

Darbhanga News: केवटी. पैगंबरपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी 28 वर्षीय नंदकिशोर साह का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. पत्नी सोनी देवी के चित्कार से माहौल गमगीन हो उठा. सांत्वना देने पहुंच रहे लोग भी अपनी आंसू नहीं रोक पा रहे थे. सात वर्षीय पुत्र राम कुमार व पांच वर्षीया पुत्री जानकी कुमारी पिता के शव के साथ लिपटकर विलाप कर रही थी. नंद किशोर खरथुआ में सोना-चांदी की दुकान चलाते थे. खास अवसर पर ही घर आया-जाया करते थे. मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दरभंगा-सकरी एनएच-27 पर रानीपुर मोड़ के पास पिकअप की ठोकर उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है