Darbhanga News: प्रखंड मुख्यायल से कर्मी की बाइक गायब
Darbhanga News:प्रखंड मुख्यालय तक में वाहन सुरक्षित नहीं रह गये हैं. सूचना प्रौद्योगिकी परिसर से आए दिन बाइक की चोरी हो रही है.
Darbhanga News: जाले. प्रखंड मुख्यालय तक में वाहन सुरक्षित नहीं रह गये हैं. सूचना प्रौद्योगिकी परिसर से आए दिन बाइक की चोरी हो रही है. गुरुवार को परिसर से अंचल कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक बैद्यनाथ पासवान की हीरो कंपनी की पैसन प्रो बाइक (बीआर 07एएल 6457) चोरी हो गई. उसने इसे लेकर थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह अपने भाई बबलू कुमार पासवान की बाइक से 10 बजे कार्यालय आया था. तीन बजे जब वह कार्यालय से बाहर निकला तब उसकी बाइक गायब थी. थाना की पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर घिसे-पिटे स्टाइल में तहकीकात प्रारंभ कर दी. इधर, लोगों ने पीड़ित को अपनी बाइक भूल जाने की सलाह देते हुए कहा कि दूसरी वस्तु होती तो शायद मिल भी जाती, लेकिन बाइक मिलना नामुमकिन ही समझें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
