11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से मानसिक रुप से कमजोर किशोर की मौत
मझिगाम गांव में 11 हजारवोल्ट बिजली की चपेट में आने से सोमवार को एक किशोर की मौत हो गयी.
कुशेश्वरस्थान. मझिगाम गांव में 11 हजारवोल्ट बिजली की चपेट में आने से सोमवार को एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ब्रह्मपुर निवासी लालो चौपाल का 12 वर्षीय पुत्र नीतीश चौपाल के रूप में की गयी. नीतीश मानसिक रूप से कमजोर था. घटना की सूचना लोगों ने परिजन व पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि नीतीश एसएच-56 सड़क किनारे मझिगाम गांव में एक बंद मकान के छत पर सीढ़ी के सहारे चढ़ गया. इसी दौरान छत के उपर से गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आ जाने के कारण तेज झटके के साथ वह छत के नीचे गिर गया. इस दौरान उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सूचना पर पहुंचे परिजन व उसकी माता मनिया देवी का हाल रो-रोकर बुरा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
