Darbhanga News: सड़क किनारे की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का काम शुरू

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र के होरलपट्टी, रघनाथपुर व चंदनपट्टी में अतिक्रमित सड़क किनारे की जमीन को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है.

By PRABHAT KUMAR | May 3, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: हायाघाट. प्रखंड क्षेत्र के होरलपट्टी, रघनाथपुर व चंदनपट्टी में अतिक्रमित सड़क किनारे की जमीन को खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है. इससे अतिक्रमणकारियों में हडकंप मच गया है. हालांकि फिलहाल सड़क के पूरब की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इस दौरान पतोर थाना की पुलिस मुस्तैद रही. इधर दुकानदारों ने जेसीबी को देखते ही खुद ही जगह खाली करना शुरू कर दिया है. वहीं जिन्होंने समय की मांग की, उन्हें मोहलत भी दी जा रही है. इस कारण शनिवार को चंदनपट्टी में बुल्डोजर एक्शन नहीं हुआ. लोग खुद ही जगह खाली करते दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है