Darbhanga News: संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीएड कॉलेजों में 99.23 प्रतिशत छात्रों का हुआ नामांकन
Darbhanga News:राज्य नोडल विवि की ओर से प्रदेश नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इससे संबंधित सूचना पूर्ण विवरण के साथ बिहार लोकभवन सहित अन्य संबंधित विभागों को भेज दी है.
Darbhanga News: प्रवीण कुमार चाैधरी, दरभंगा. प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 341 बीएड कॉलेजों में निर्धारित 37250 सीटों के विरुद्ध राज्य के नोडल विश्वविद्यालय लनामिवि की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कुल 36962 यानी 99.23 प्रतिशत छात्रों का नामांकन सुनिश्चित किया गया. बताया जाता है कि बिना किसी शिकवा- शिकायत के अधिक से अधिक सीटों पर नामांकन सुनिश्चित कराने में बतौर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) लगातार छठी बार सफल रहा. राज्य नोडल विवि की ओर से प्रदेश नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इससे संबंधित सूचना पूर्ण विवरण के साथ बिहार लोकभवन सहित अन्य संबंधित विभागों को भेज दी है.
पांच विश्वविद्यालयों में शतप्रतिशत सीटों पर नामांकन
जानकारी के अनुसार प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों के अधीनस्थ बीएड कॉलेजों में शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुआ है. लनामिवि के 33 कॉलेजों में 3750 सीट, मुंगेर विवि के पांच कॉलेजों में 500 सीट, पटना विवि के तीन कॉलेजों में 300 सीट, पूर्णिया विवि के 10 कॉलेजों में 1100 सीट तथा तिलका मांझी विवि भागलपुर के 15 कॉलेजों में 1600 सीट शामिल है.
सबसे कम नामांकन संस्कृत विश्वविद्यालय में
सबसे कम नामांकन कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग में हुआ है. वहां निर्धारित 100 सीटों के विरुद्ध केवल 92 नामांकन हुआ है. जबकि प्रदेश के पांच विवि के कॉलेजों में 99 प्रतिशत से अधिक सीटों पर नामांकन लिया गया है. इसमें बीआर अंबेडकर विवि मुजफ्फरपुर के 58 कॉलेजों के 6200 सीटों के विरुद्ध 6198, बीएन मंडल विवि मधेपुरा में 12 कॉलेजों के 1250 सीटों के विरुद्ध 1249, मगध विवि बोधगया के 48 कॉलेजों में 6000 सीटों के विरुद्ध 5991, वीर कुंवर सिंह विवि आरा के 20 कॉलेजों में 2350 सीट के विरुद्ध 2339 नामांकन हुआ है. आर्यभट्ट ज्ञान विवि पटना के 33 कॉलेजों में 3000 सीट के विरुद्ध 2960 अर्थात 98 प्रतिशत से अधिक नामांकन लिया गया. एमएम हक उर्दू पर्शियन विवि पटना के 32 कॉलेजों के 3200 सीटों के विरुद्ध 3130 अर्थात 97 प्रतिशत से अधिक नामांकन लिया गया. जबकि जेपी विवि छपरा के 15 कॉलेजों के 1500 सीटों के विरुद्ध 1405 सीटों पर नामांकन हुआ.
साल- नामांकन का प्रतिशत
वर्ष 2025- 99.23 प्रतिशत
वर्ष 2024- 99.91 प्रतिशतवर्ष 2023- 88.93 प्रतिशत
वर्ष 2022- 99.90 प्रतिशतवर्ष 2021- 99.51 प्रतिशत
वर्ष 2020- 94.17 प्रतिशतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
