Darbhanga News: स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में 91.04 प्रतिशत छात्र-छात्रा रहे सफल

Darbhanga News:लनामिवि की ओर से स्नातक सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के तीनों संकाय का रिजल्ट 13 जनवरी की शाम जारी कर दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | January 14, 2026 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि की ओर से स्नातक सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2024-28) के तीनों संकाय का रिजल्ट 13 जनवरी की शाम जारी कर दिया गया. संबंधित छात्र- छात्रा विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली ने सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना दी है. जानकारी के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिये कुल 126340 छात्रों ने फार्म भरा था. इसमें तीनों संकाय से कुल 114980 छात्र- छात्रा यानी 91.04 प्रतिशत सफल तथा 1421 फेल हुए हैं. 9862 प्रमोटेड तथा 53 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग है. जबकि 32 छात्र-छात्रा परीक्षा से अनुपस्थित रहे. संकायवार देखा जाय तो कला संकाय से परीक्षा में शामिल 93920 में से 85919 छात्र- छात्रा सफल तथा 1007 फेल हुए हैं. 6957 प्रमोटेड तथा 16 छात्र- छात्रा का रिजल्ट पेंडिंग है. जबकि 21 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वाणिज्य संकाय में शामिल कुल 6825 में 6445 छात्र- छात्रा सफल तथा 125 फेल हुए. 255 प्रमोटेड हुए हैं. इस संकाय में पेंडिंग शून्य है. विज्ञान संकाय में शामिल 25571 में 22595 सफल तथा 289 फेल हुए हैं. 2650 प्रमोटेड तथा 37 का रिजल्ट पेंडिंग है. जबकि परीक्षा से आठ छात्र-छात्रा अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है