Darbhanga News: इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा की उड़नदस्ता टीम में शामिल किये गये व्याख्याता प्रदीप कुमार प्रसाद

Darbhanga News:आगामी इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के लिए विभिन्न जिलों के लिए उड़न दस्ता में पदाधिकारियों को नामित किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | January 14, 2026 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के लिए विभिन्न जिलों के लिए उड़न दस्ता में पदाधिकारियों को नामित किया गया है. प्रत्येक जिला के लिए डायट में कार्यरत व्याख्याता को प्राधिकृत किया गया है. जिले के लिए किलाघाट स्थित डाइट के व्याख्याता डॉ प्रदीप कुमार प्रसाद नामित किए गए हैं. जबकि मधुबनी में डाइट नरार के व्याख्याता गणेश कुमार झा एवं समस्तीपुर के लिए डायट पूसा के व्याख्याता सुरेश कुमार को प्राधिकृत किया गया है. इसी प्रकार पटना के लिए अमित सौरभ, नालंदा के लिए अनिल कुमार, बक्सर के लिए दिनेश सिंह, भोजपुर के लिए श्रवण कुमार, कैमूर के लिए राजीव रंजन कुमार सिंह, रोहतास के लिए चंद्र मोहन चंद्राकर, गया जी के लिए एकता कनौजिया, नवादा के लिए राकेश कुमार, जहानाबाद के लिए अशोक कुमार का मनोनयन किया गया है.

अरवल के लिए देवानंद चौधरी, औरंगाबाद के लिए अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के लिए डॉ निर्मल कुमार, सीतामढ़ी के लिए मनोज कुमार, शिवहर के लिए पप्पू कुमार, वैशाली के लिए डॉ संजय कुमार, पूर्वी चंपारण के लिए फखरुद्दीन अली, पश्चिमी चंपारण के लिए नवल किशोर प्रसाद, सारण के लिए डॉ राजीव कुमार, मुंगेर के लिए डॉ अशोक कुमार चयनित किये गये हैं.

खगड़िया के लिए तेज नारायण कुमार, शेखपुरा के लिए विजय कुमार, लखीसराय के लिए सुनील कुमार, जमुई के लिए पवन कुमार, बेगूसराय के लिए बालेश्वर चौधरी, भागलपुर के लिए डॉ गीतांशु शेखर, बांका के लिए अमित कुमार, पूर्णिया के लिए निभा कुमारी, कटिहार के लिए डॉ सूर्यकांत गौतम, अररिया के लिए डॉ शाहनवाज आलम, सहरसा के लिए अवधेश कुमार आलोक, मधेपुरा के लिए डॉ अमरेश कुमार, सुपौल के लिए इम्तियाज अनवर एवं किशनगंज के लिए महेंद्र प्रसाद निराला उड़न दस्ता के राज्यस्तरीय टीम में शामिल किए गए हैं. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने जारी किया है.

31 जनवरी से करेंगे परीक्षा कार्यों का पर्यवेक्षण

सभी को 31 जनवरी से परीक्षा कार्यों का पर्यवेक्षण एवं दैनिक प्रतिवेदन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देने का निर्देश दिया गया है. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने संबंधी विशेष जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है