Darbhanga News: जिले में तेल मिल स्थापना को लेकर योग्य पाये गये 17 आवेदन

Darbhanga News:जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि ऑयल मिल स्थापना के लिए 43 आवेदन मिले हैं. निर्धारित मानकों के अनुसार जांच में 17 आवेदन योग्य पाये गए.

By PRABHAT KUMAR | January 14, 2026 10:33 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला तेलहन मिशन कमेटी की बैठक हुई. इसका उद्देश्य जिले में ऑयल मिल स्थापना से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा एवं आगे की कार्यवाही पर विचार-विमर्श करना था. जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ऑयल मिल स्थापना के लिए 43 आवेदन मिले हैं. निर्धारित मानकों के अनुसार जांच में 17 आवेदन योग्य पाये गए. योग्य आवेदनों के संबंध में आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने तथा नियमानुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी.

पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से करें काम- डीएम

डीएम कौशल कुमार ने निर्देश दिया कि ऑयल मिल स्थापना की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें, जिससे जिले में तेलहन उत्पादन को बढ़ावा मिले. स्थानीय स्तर पर मूल्य संवर्धन हो तथा किसानों और उद्यमियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो. संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी डॉ सिद्धार्थ, जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा, निधि कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है