Darbhanga News: भाड़े के विवाद में दो नाबालिग ने पीएचइडी कर्मी सह इ-रिक्शा चालक की कर दी थी हत्या
Darbhanga News:पीएचइडी कर्मी सह इ-रिक्शा चालक पवन कुमार प्रसाद की हत्या भाड़ा विवाद को लेकर की गयी थी. घटना को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था.
Darbhanga News: दरभंगा. पीएचइडी कर्मी सह इ-रिक्शा चालक पवन कुमार प्रसाद की हत्या भाड़ा विवाद को लेकर की गयी थी. घटना को दो नाबालिग लड़कों ने अंजाम दिया था. मामले का उद्भदेन करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया है. एक अन्य की तलाश की जा रही है. बुधवार को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि मामले के सफल व त्वरित उद्भदेन के लिए सदर एसडीपीओ-वन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले दो विधि विरुद्ध किशोर को चिह्नित किया. इसमें से एक को निरुद्ध कर साक्षात्कार किया गया. उसने बताया कि दरभंगा रेलवे स्टेशन से लहेरियासराय टावर आने के क्रम में भाड़ा विवाद को लेकर कमर्शियल चौक के पास यह घटना घटित हुई है. एसएसपी ने बताया कि अभिरक्षा में लिए गये किशोर के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सात जनवरी को कमर्शियल चौक के निकट पवन की चाकू मार कर की थी हत्या
बता दें कि सात जनवरी को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक के निकट पीएचडी कर्मी सह इ-रिक्शा चालक बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी निवासी पवन कुमार प्रसाद की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. मृतक के गला पर चाकू से वार किया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था. पवन पीएचइडी विभाग का कर्मी था. साथ ही रात में पार्ट टाइम इ-रिक्शा चलाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
