Darbhanga News: बेनीपुर-मनीगाछी मुख्य पथ की अभियंताओं ने की जांच
Darbhanga News:दो अनुमंडल को जोड़ने वाली निर्माणाधीन बेनीपुर-मनीगाछी मुख्य पथ की जांच बुधवार को क्वालिटी कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता ने अन्य अभियंताओं के साथ की.
Darbhanga News: बेनीपुर. दो अनुमंडल को जोड़ने वाली निर्माणाधीन बेनीपुर-मनीगाछी मुख्य पथ की जांच बुधवार को क्वालिटी कंट्रोल के कार्यपालक अभियंता ने अन्य अभियंताओं के साथ की. अभियंताओं का दल नंदापट्टी के निकट सड़क की खुदाई कर जांच के लिए नमूना ले गये. जांच दल में बेनीपुर आरडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता सुनील कुमार, कनीय अभियंता सुभाष कुमार आदि मौजूद थे. विदित हो कि साल भर से अधिक समय से इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, परंतु विभागीय उदासीनता के कारण 18 किमी लंबी पथ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. निर्माण के नाम पर बेनीपुर से मनीगाछी तक संवेदक द्वारा मेटल बिछाकर बैगनी तक कालीकरण कर छोड दिये जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सम्बन्ध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद्र झा ने कहा कि यह विभागीय जांच है. उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण कालीकरण कार्य रोक दिया गया था. निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ करवा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
