Darbhanga News: महिलाओं ने बाढ़ के स्थायी समाधान का उठाया मुद्दा, ऋण की राशि बढ़ाने की जतायी जरूरत

Darbhanga News:जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को 36 ग्राम संगठनों में दो पालियों में महिला संवाद का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा/गौड़ाबौराम. जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को 36 ग्राम संगठनों में दो पालियों में महिला संवाद का आयोजन किया गया. इसमें गौड़ाबौराम के बसंत ग्राम संगठन की महिलाओं ने बाढ़ की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताते हुए इसके स्थायी समाधान और पक्की सड़कों की मांग की. वहीं बहेड़ी के पीहू ग्राम संगठन की महिलाओं ने जीविकोपार्जन के लिए अधिक ऋण राशि और ब्याज दरों में कटौती की मांग रखी. हायाघाट के रेशा ग्राम संगठन की महिलाओं ने पशुपालन कार्यों में सहायता बढ़ाने की आवश्यकता जताई. इस दौरान सरकार की विभिन्न महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी भी दी गई. महिला संवाद रथ के माध्यम से वीडियो प्रजेंटेशन में महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी गयी. गौड़ाबौराम के पुनाच में बसंत जीवीका ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद एरिया कोऑर्डिनेटर अविनाश कुमार के नेतृत्व में हुआ. इस दौरान महिलाओं के लिए चलाये जा रहे जीविका समूह, महिला सशक्तीकरण योजना, स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े पहलुओं की लघु फिल्म दिखाई गयी. वही संगठन की अध्यक्ष कौशल देवी ने बाढ़ के स्थायी निदान की मांग की. पूनम देवी ने कहा कि कमला व कोसी के बीच में बसे सैकड़ों गांव में बाढ़ से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. लोगों को अपना घर-बार छोड़ना पड़ता है. दूसरी और मनसारा पंचायत के मलई में मां शारदे जीविका ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सीसी मनीष कुमार शर्मा, बुक कीपर गौरी शंकर सिंह, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है