Darbhanga News: पाॅलीथिन सीट देकर अंचल प्रशासन ने छोड़ा, ग्रामीणों ने मिटाई अग्नि पीड़ितों की भूख

Darbhanga News:वार्ड तीन मधवाघरारी में गत 25 अप्रैल की शाम हुई अगलगी के बाद अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: जाले. जोगियारा पंचायत के वार्ड तीन मधवाघरारी में गत 25 अप्रैल की शाम हुई अगलगी के बाद अंचल प्रशासन की ओर से अग्निपीड़ितों पॉलीथिन उपलब्ध कराया गया है. घर की आग बुझ जाने के बाद पीड़ित घर में बचे सामानों की तलाश राख की ढेर में करते रहे. भूखे-प्यासे खाक को साफ करने में जुटे रहे. अंधेरा होने पर अंचल प्रशासन से मिला पॉलिथिन बिछाकर भूखे पेट सभी लोट गये, लेकिन इसी बीच मधवाघरारी के ग्रामीण आगे आये. पीड़ितों को खिचड़ी-चोखा खिला उनकी क्षुधा मिटायी. शनिवार की सुबह सूचना मिलते ही उनलोगों के रिश्तेदार पहुंचने लगे. सीतामढ़ी के खरका गांव निवासी रिश्तेदार जोगी साह उनलोगों के लिए चावल, आंटा, सब्जी वगैरह लेकर पहुंचे. पंचायत के मुखिया उमाशंकर सिंह व सरपंच रामाश्रय मंडल भी पहुंचे. मुखिया ने सभी अग्निपीड़ितों को एक सप्ताह का अनाज व कपड़ा देने का आश्वासन दिया. कहा कि सीओ से मोबाइल पर बात करना चाहते हैं, लेकिन वे मोबाइल नहीं रिसीव कर रहे हैं. उन्होंने बीडीओ से बात कर ठोस उपाय करने की बात कही. सनद रहे कि अगलगी में राजेन्द्र साह, सुबोध साह, विनोद साह, महेश साह, प्रमोद साह, सुरेश साह व तन्नू साह के घर जलकर राख हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है