संगठन की मजबूती ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत : संजय सरावगी

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी का सोमवार की शाम दिल्ली मोड़ स्थित बद्रीनगर में अभिनंदन किया गया.

By RANJEET THAKUR | December 30, 2025 10:42 PM

सदर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सह नगर विधायक संजय सरावगी का सोमवार की शाम दिल्ली मोड़ स्थित बद्रीनगर में अभिनंदन किया गया. दिल्ली मोड़ स्थित बद्रीनगर के एक विवाह भवन में आयोजित समारोह में भाजपा नेता ई. बद्री कुमार पूर्वे ने नये प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत पाग-चादर व मखाना की माला पहनाकर किया. साथ ही मिथिला की सांस्कृतिक परंपरा को दर्शाते हुए उन्होंने संजय सरावगी को चांदी का मुकुट व तलवार भेंट की. मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सरावगी ने कहा कि संगठन की मजबूती ही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के सिद्धांतों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं गरीब, किसान, महिला और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है. जरूरत है उन्हें सही तरीके से लाभुकों तक पहुंचाने की. उन्होंने संगठनात्मक अनुशासन, कार्यकर्ता सम्मान और आगामी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने अशोक पेपर मील, सकरी चीनी मिल शीघ्र चालू किये जाने के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा किये जाने की बात कही. कहा कि अशोक पेपर मील की चार सौ एकड़ भूमि के विकसित होने से करीब चार लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार की संभावना बनेगी. वहीं केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा ने कहा कि संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी को नई उर्जा और दिशा मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भाजपा बिहार में और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. स्वागत भाषण भाजपा के वरिष्ठ नेता बद्री कुमार पूर्वे राजू ने दिया. कहा कि संजय सरावगी का राजनीतिक अनुभव और संगठन के प्रति समर्पण पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि वे मेरे निवास पर पधारे हैं, यह गौरव का विषय है. उनके स्नेह और मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में नयी उर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ है. कहा कि हम पूरी निष्ठा के साथ व समर्पण की भावना से संगठन कार्य के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे. इस दौरान राजाराम पूर्वे की ओर से विधायक मुरारी मोहन झा का भी पाग-चादर आदि भेंटकर सम्मानित किया गया. देर शाम आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे. मौके पर विकास कुमार पूर्वे, राजू मंडल, चंदन मुखिया, नवीन दास, मनोज दास, अंकुर गुप्ता, नरेश राम, कार्तिक यादव, सोनी पूर्वे, हिना देवी, सपना भारती, उपप्रमुख राकेश रोशन, भाजपा अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शब्बानी, सुनील राय, विनय पासवान, संतोष पोद्दार, सुजीत मल्लिक, विजय चौधरी, राजू तिवारी, संगीता साह, विकास चौधरी, राजेश रंजन, बबलू पंजियार, मुकुंद चौधरी, संतोष सिंह, गणेश महथा, लक्ष्मण कांस्यकार, मुकेश महासेठ, वीरेन्द्र पासवान, रमेश झा, पिंटू भंडारी, संगीत साह, श्रवण कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है