चार जनवरी तक पछुआ हवा बढ़ाये रखेगी ठिठुरन, बना रहेगा कोल्ड डे

डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड बने रहने की संभावना है.

By RANJEET THAKUR | December 30, 2025 9:47 PM

दरभंगा. ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं कृषि मौसम विभाग, डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार में कड़ाके की ठंड बने रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 31 दिसंबर से चार जनवरी तक के मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान में तापमान में गिरावट की स्थिति बनी रह सकती है. हवा में नमी अधिक रहने और लगातार पछुआ हवा चलने के कारण कड़ाके की ठंड रहेगी. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. सुबह के समय मध्यम स्तर का कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है, हालांकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. पूर्वानुमान अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान नौ से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान औसतन 05 से 06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल सकती है. एक जनवरी के आसपास पुरवा हवा चलने के आसार हैं.

किसानों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कहा है कि ठंड तथा अधिक नमी के कारण रबी फसलों में झुलसा रोग का खतरा बढ़ सकता है. विशेषकर आलू, सरसों, मटर, टमाटर और अन्य सब्जी फसलों में रोग के लक्षण दिखने पर उचित दवा का छिड़काव करें. गेहूं की फसल में समय पर सिंचाई और संतुलित उर्वरक उपयोग पर जोर दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को भी ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है. तापमान में गिरावट के कारण पशुओं के दुग्ध उत्पादन पर असर पड़ सकता है, इसलिए उन्हें सूखा व गर्म स्थान उपलब्ध कराने के साथ संतुलित आहार देने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है