मौसम का नरम पड़ा तेवर, एक सप्ताह बाद खिली हल्की धूप से मिली राहत

आखिरकार मौसम के तेवर में थोड़ी सी नरमी आई. पूरे एक सप्ताह बाद आसमान में सूर्य-देव चमके.

By RANJEET THAKUR | December 31, 2025 7:11 PM

दरभंगा. आखिरकार मौसम के तेवर में थोड़ी सी नरमी आई. पूरे एक सप्ताह बाद आसमान में सूर्य-देव चमके. धूप खिली. हालांकि धूप में अधिक गर्मी नहीं थी, बावजूद लोगों ने बड़ी राहत महसूस की. कड़ाके की ठंड से ठिठुरे जनजीवन में नई ऊर्जा का संचार हुआ. वीरान पड़ी गलियों में लोगों की आवाजाही बढ़ी. एक दिन को छोड़ लगभग एक पखवाड़ा से अधिक समय से सूनी पड़ी छत गुलजार हो उठे. दिनभर लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया. धूप खिलने के कारण तापमान में थोड़ी सी वृद्धि भी हुई. उल्लेखनीय है कि सुबह से ही आसमान साफ नजर आ रहा था. सुबह के लगभग नौ बजे धूप निकलने के संकेत मिलने लगे. इसने लोगों में उत्साह का संचार कर दिया. कई दिनों से गीले पड़े कपड़े लेकर महिलाएं छत पर पहुंच गई. गंदे पड़े कपड़ों की भी धुलाई में जुट गई. ठंड की वजह से कई दिनों से स्नान नहीं कर सके लोगों ने भी मलमल कर स्नान किया. इसके बाद धूप सेकने के लिए छत पर पहुंच गए.

बच्चों ने जमकर की मस्ती

मौसम में आए बदलाव से यूं तो आमजन से लेकर बेजुबान मवेशियों तक नहीं बड़ी राहत महसूस की, लेकिन आज का मौसम विशेष कर बच्चों के लिए खासा उत्साह भर रहा. लगातार कई दिनों से घर में कैद बच्चे बाहर निकले. दोस्तों के साथ खेलने में रम गए. खेल मैदान में बच्चों के साथ- साथ युवा की भीड़ रही.

शाम ढलते ही बढ़ गई ठिठुरन

दिन में हल्की धूप खिलने के बावजूद मौसम के मिजाज में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया. शाम ढलते ही एक बार फिर से ठिठुरन बढ़ गई. इसने लोगों को फिर से अपने कदम वापस घर में खींच लेने के लिए विवश कर दिया, लिहाजा छह बजे के बाद पुनः चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरने लगा. बाजार भी समय से पहले ही बंद हो गया.

तापमान के पारा में हल्का इजाफा

गुरुवार को तापमान का पड़ा थोड़ा सा ऊपर और चढ़ा. लगभग दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज का औसत उच्चतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री कम रहा. विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम तापमान में आई कमी के कारण ठंड से थोड़ी सी राहत मिली है. सनद रहे कि रविवार को उच्चतम तापमान 14 डिग्री रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है