भीषण ठंड में भी गेंहू के पटवन में जुटे किसान
पाला गिरने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
जाले. पाला गिरने से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. मंगलवार की सुबह ओस की बूंदें गिरने से घर-आंगन गीली दिखी. वहीं खुले स्थानों व फसलों पर पाले की सफेद परत जमी हुई थी. इससे ठिठुरन काफी बढ़ गयी है. इस हाड़ गलाने वाली ठंड में लोग अलाव के सहारे समय बीताने को मजबूर हैं. अत्यावश्यक कार्यों को छोड़ अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे. सर्द पछुआ हवा के चलने से सुबह-शाम सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही. इधर अगात गेहूं की बोआई कर चुके किसान पहली पटवन में जुटे हैं. हाड़ कंपा देने वाली ठंड व सर्द पछुआ हवा के बीच किसान खेतों में पटवन के लिए पाइप बिछाते नजर आये. किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण खरीफ की प्रमुख फसल धान का उत्पादन अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका. ऐसे में किसान रबी फसलों से बेहतर पैदावार की उम्मीद लगाये बैठे है. समय पर सिंचाई कर फसलों को संवारने में पूरी लगन के साथ जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
