चोरी के समान के साथ रंगेहाथ चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

सोनकी गांव में सोमवार की देर रात चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने सामान के साथ रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By RANJEET THAKUR | December 30, 2025 8:39 PM

सदर. सोनकी गांव में सोमवार की देर रात चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने सामान के साथ रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए चोर की पहचान दरभंगा मोगलपुरा नाका पांच निवासी हबीबुल्लाह रहमान के पुत्र मो. फैजल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सोनकी निवासी शिवजी राय के घर सोमवार की रात दो चोर घर में घुसे. घर में रखे आलमीरा और बक्सा को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन समेत अन्य कीमती सामान निकाल लिया. दोनों बाइक से फरार होने ही वाले थे कि घर के अंदर किसी वस्तु के गिरने की आवाज हुई. इससे परिजनों की नींद खुल गयी. घरवालों ने सामान बिखड़ा व आलमीरा टूटा देखा तो चोर-चोर चिल्लाने लगे. शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण जमा हो गये और चोरों को चारों ओर से घेर लिया. इसी अफरा-तफरी में एक चोर बाइक से भागने में सफल रहा. वहीं दूसरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गए चोर के पास से चोरी के जेवरात, बर्तन बरामद की गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पकड़े गए चोर को कब्जे में लेकर थाने ले गयी. पुलिस फरार चोर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संंबंध में सोनकी थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि शिवजी राय की पत्नी ममता राय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है