Darbhanga News: अलग-अलग गांव से दो नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
Darbhanga News:थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Darbhanga News: घनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक नाबालिग के पिता ने बताया है कि गत 14 अप्रैल की अहले सुबह चार बजे सनकन्है निवासी मो. नन्हे के पुत्र मो. सादाब चरपहिया वाहन से हथियार से लैस होकर घर पर आ धमका. उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री को घर से खींचकर ले गया. जबतक 112 नंबर पर डायल के बाद पुलिस पहुंची आरोपित फरार हो चुका था. उन्होंने नाबालिग पुत्री के धर्मांतरण कराने, बेचने व जान से मारने की आशंका जताते हुए बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं दूसरी अपहृता की मां ने गांव के ही भिखारी राम के पुत्र वरुण राम पर नाबालिग पुत्री का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि गत आठ अप्रैल को नाबालिग पुत्री शौच करने घर से बाहर कह कर निकली थी, जो वापस नहीं लौटी. खोजबीन करने पर पता चला कि पुत्री को बहला-फुसलाकर वरुण राम ले गया है. मामले में उन्होंने लड़का समेत परिवार की बिंदा देवी, गीता देवी, भिखारी राम को नामजद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
