Darbhanga News : समाहरणालय की कार्यालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर डीएम ने दिया निर्देश

डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय की सभी शाखाओं के प्रधान लिपिकों, शाखा प्रभारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कार्यालय व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:56 PM

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय की सभी शाखाओं के प्रधान लिपिकों, शाखा प्रभारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें कार्यालय व्यवस्था एवं प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाहरणालय में संचालित सभी शाखाओं के कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना, लंबित कार्यों के निस्तारण में तेजी लाना तथा आमजनों से संबंधित सेवाओं के निष्पादन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करना था. डीएम ने कहा कि सभी शाखाओं में समय-बद्ध, पारदर्शी एवं उत्तरदायी कार्य संस्कृति सुनिश्चित की जाए. सभी संचिकाओं एवं आवश्यक दस्तावेजों का समुचित अभिलेखीकरण, डैकोरेशन रजिस्टर का नियमित अद्यतन और लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सभी प्रधान लिपिकों की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है