Darbhanga News: जगवनी में लगी आग, बाल-बाल बच गये तीन घरों के सदस्य

Darbhanga News: अगलगी में लगभग तीन लाख की संपत्ति नष्ट होन की बात कही जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: अलीनगर. जगवनी गांव में मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे हुई अगलगी की घटना में तीनों भाई राजगीर यादव, राम नारायण यादव व राज कुमार यादव के स्बेसटस के तीन घर राख हो गये. इस दौरान घर के भीतर रखे सामान भी खाक हो गये. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक तीनों भाइयों के घर समेत उसमें रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बरतन आदि राख हो गये. इस अगलगी में लगभग तीन लाख की संपत्ति नष्ट होन की बात कही जा रही है. हालांकि सूचना पर बेनीपुर से करीब आधा घंटा बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा. मलबे में दबी चिंगारियां को बुझाया. सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि जिस समय आग लगी, सभी अपने कमरे में सो चुके थे. संयोग अच्छा था कि घर में लगे बांस के जलने के क्रम में आवाज होने पर सभी ने भागकर जान बचायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है