Darbhanga News: संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

Darbhanga News: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पहली बार देश स्तर के वैदिक विद्वानों का गुरुवार से जुटान होगा.

By PRABHAT KUMAR | December 10, 2025 10:50 PM

Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पहली बार देश स्तर के वैदिक विद्वानों का गुरुवार से जुटान होगा. आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय वैदिक संगोष्ठी में वेद-दर्शन के पांच दर्जन से अधिक विषय विशेषज्ञ विचार रखेंगे. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग एवं महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जयिनी के संयुक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. मुख्यालय के दरबार हाल में नौ सत्रों में संपादित होने वाले इस कार्यक्रम में वैदिक मंत्रों का दार्शनिक सिद्धांतों पर आधारित विश्लेषण होगा. संगोष्ठी के विषयों में संस्कृत वाङ्मय की विविध शाखा व्याकरण, साहित्य, ज्योतिष, धर्मशास्त्र एवं पुराण तथा आगम आदि शामिल है. कार्यक्रम को लेकर गठित परामर्शदातृ समिति में शामिल धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप कुमार झा, प्रो. दयनाथ झा, प्रो. पुरेंद्र बारिक, डॉ कुणाल कुमार झा एवं डॉ ध्रुव मिश्र ने बताया कि आगंतुक विद्वानों में कई कुलपति भी शामिल होंगे. संगोष्ठी के संयोजक स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ धीरज कुमार पाण्डेय तथा सह संयोजक स्नातकोत्तर साहित्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सुधीर कुमार हैं. कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय की अध्यक्षता में संगोष्ठी का उद्घाटन गुरुवार सुबह 10.30 बजे दरबार हॉल में होगा. मौके पर कुलसचिव प्रो. ब्रजेशपति त्रिपाठी तथा समन्वयक डॉ शंभु शरण तिवारी आदि मौजूद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है