Darbhanga News : लड़की के अपहरण मामले के आरोपित को दबोचा

स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात लड़की अपहरण मामले के फरार प्राथमिकी अभियुक्त को दबोच लिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:55 PM

जाले.

स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात लड़की अपहरण मामले के फरार प्राथमिकी अभियुक्त को दबोच लिया. थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि आइओ एसआइ दिव्यांशु शेखर ने गुप्त सूचना पर अभियुक्त कमतौल थाना क्षेत्र के ततैला निवासी श्याम महतो के पुत्र प्रेमी महतो को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि आरोपित एक गांव की लड़की को नौकरी दिलाने का झांसा देकर भगाकर ले गया था. गुरुवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

वारंटी धराया. तारडीह

. सकतपुर पुलिस ने तारडीह निवासी धनवीर मुखिया तथा शेरपुर-नारायणपुर पंचायत के नारायणपुर निवासी राजकुमार मुखिया को बुधवार की देर रात गिरफ़्तार कर लिया गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पर वारंट निर्गत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है