Darbhanga News: बीते एक सप्ताह में इंडिगो की रद्द रही 28 उड़ानें
Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान सेवा पिछले एक सप्ताह से बुरी तरह प्रभावित है.
Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ान सेवा पिछले एक सप्ताह से बुरी तरह प्रभावित है. चार दिसंबर से करीब 28 उड़ानें रद्द हो चुकी है. इसके कारण बुकिंग कराने वाले नौ हजार से अधिक यात्री सफर नहीं कर सके. लगातार रद्द हो रही उड़ानों से यात्रियों में गहरी नाराजगी है. एयरपोर्ट पर रोजाना अफरा- तफरी जैसे हालात बन रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी मेडिकल एप्वाइंटमेंट, ऑफिस ज्वाइनिंग या एग्जाम के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को हो रही है.
विंटर शेडयूल में चार महानगरों के लिए ले रखा स्लॉट
जानकारी के अनुसार, इंडिगो ने दरभंगा एयरपोर्ट से चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद के बीच सीधी विमान सेवा के लिए प्रतिदिन सीधी उड़ान का स्लॉट ले रखा है. पिछले कुछ दिनों से तकनीकी कारणों तथा ऑपरेशनल समस्याओं का हवाला देकर कंपनी लगातार उड़ानें रद्द कर रही है. इससे न सिर्फ यात्रियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, बल्कि कई लोगों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह अस्त-व्यस्त होकर रह गई है. कई यात्री एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौटते दिखे, जबकि कई ने बस या ट्रेन का सहारा लिया, बावजूद समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाये.
कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक उड़ानें रद्द होने से इंडिगो काे यहां से चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. टिकट कैंसिलेशन, रिफंड और ऑफलाइन विकल्प उपलब्ध कराने में कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं यात्रियों का आरोप है कि कंपनी की ओर से समय पर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. अचानक कैंसिलेशन की वजह से उन्हें अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है.
कार्यप्रणाली से आमजनों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट ने उत्तर बिहार को सीधे हवाई नेटवर्क से जोड़ा है, लेकिन लगातार बाधित हो रही सेवा से विश्वसनीयता पर असर पड़ रहा है. खासकर व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और नौकरी के लिए हवाई सेवा पर निर्भर लोगों के लिए स्थिति गंभीर बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इंडिगो जल्द ही उड़ान सेवाओं को सुचारू नहीं करता है, तो इसका असर दरभंगा एयरपोर्ट की साख और यात्री संख्या दोनों पर पड़ेगा.
चार से 10 नवंबर तक इंडिगो के विमानों के परिचालन की स्थिति
दिनांक- विमानों का परिचालन की संख्या- रद्द फ्लाइट10 दिसंबर- 08- 02नौ दिसंबर- 08- 04आठ दिसंबर- 08- 02सात दिसंबर- 08- 02छह दिसंबर- 08- 06पांच दिसंबर- 08- 06चार दिसंबर- 08- 06इंडिगो की सर्विस में लगातार सुधार हो रहा है. अब विमान कैंसिल होने पर पूर्व में यात्रियों को सूचित किया जा रहा है. पैसेंजरों की सुविधा को लेकर कंपनी के कर्मियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.
-डॉ दिलीप कुमार, एयरपोर्ट डायरेक्टरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
