Darbhanga News: चिंगारी में दो घर खाक, लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान

Darbhanga News:पोखराम कोणी घाट पर बुधवार को दिन में लगी आग में दो घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये.

By PRABHAT KUMAR | April 23, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: बिरौल. पोखराम कोणी घाट पर बुधवार को दिन में लगी आग में दो घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. साथ ही एक गाय व बछड़े की मौत झुलसने से हो गयी. बताया जाता है कि मनोहर देवी के घर से निकली चिंगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसमें घर समेत उसमें रखे अनाज, कपड़े, बर्तन आदि सामान नष्ट हो गये. साथ ही घर में बंधी एक गाय व एक बछड़े की मौत जलने से हो गयी. वहीं आग की लपट ने बगल के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया. घूरनी देवी के घर में रखे खाद-बीज दुकान का सारा सामान, एक बाइक, कंप्यूटर, टेबल सहित अन्य सामग्री जलकर खाक हो गये. दोनों परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. अग्निपीड़िता मनोहर देवी रोती-बिलखती कर रही थी कि अब घर में खाने के लिए एक दाना भी नहीं बचा. इस भीषण गर्मी में हम कैसे जिंदा रहेंगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत कर्मी हिमांशु शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी सीओ को दी गयी है. गुरुवार को पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि प्रदान की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है