Darbhanga News: खरवार में लगी आग में दो घर खाक, गृहस्वामी झुलसे
Darbhanga News:वार्ड संख्या एक गोला चौक खरबार के पास मंगलवार की देर शाम आग लगने से शिवनाथ यादव तथा शत्रुघ्न यादव का घर स्वाहा हो गया.
Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्र के राजाखरबार पंचायत के वार्ड संख्या एक गोला चौक खरबार के पास मंगलवार की देर शाम आग लगने से शिवनाथ यादव तथा शत्रुघ्न यादव का घर स्वाहा हो गया. आग बुझाने के दौरान शिवनाथ यादव झुलस गये. साथ ही दो मवेशी भी झुलस गये. आग पर काबू पाने के लिए सकतपुर थाना से फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू पाई जा सकी. इस आगलगी में शिवनाथ यादव के एक लाख से अधिक का नुक़सान हुआ है, जबकि शत्रुघ्न यादव के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत पशु चारा खाक हो गए. सीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्व कर्मी को क्षति आकलन कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
