Darbhanga News: लड़की के अपहरण मामले में तीन नामजद गिरफ्तार

Darbhanga News:स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की अपहरण व अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत दर्ज कांड के तीन नामजद अभियुक्तों को शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ब

By PRABHAT KUMAR | April 13, 2025 9:47 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की अपहरण व अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न अधिनियम के तहत दर्ज कांड के तीन नामजद अभियुक्तों को शनिवार की रात उसके घर से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की अपहरण करने का आरोप लगाकर कमलपुर घाट निवासी दिलीप दास व उसके पुत्र रंजन दास, चंदन दास, अमित दास व नीतीश दास पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने लड़की को बरामद कर 164 के बयान के बाद परिजन को सौंप दिया था. पीड़ित के अनुसार 22 जनवरी को जब वह अपनी पुत्री को लेकर घर से कुछ दूरी पर गेवाल पुल के पास नाश्ता करने जा रहे था तो इसी दौरान पुन: इन आरोपितों ने पुत्री को जबरन गाड़ी में बैठा लिया. विरोध करने पर जातिसूचक शब्द के साथ गाली देने तथा केस उठाने की धमकी भी दी. इसे लेकर उन्होंने पुन: प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी मामले में पुलिस ने दिलीप दास, अमित दास व नीतीश दास को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है