Darbhanga News: कई स्थानों पर बर्बाद हुआ धान, विभाग ने मात्र चार प्रखंडों में बताया फसल क्षति
Darbhanga News:सितंबर माह के अंत में हुई झमाझम बारिश व मोंथा तूफान के कारण बहादुरपुर व हनुमाननगर प्रखंड के किसानों के खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गयी.
Darbhanga News: बहादुरपुर. सितंबर माह के अंत में हुई झमाझम बारिश व मोंथा तूफान के कारण बहादुरपुर व हनुमाननगर प्रखंड के किसानों के खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गयी. वहीं अंचल व कृषि कार्यालय के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय में ही बैठकर फसल क्षति का आकलन भेजकर किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया गया है. मालूम हो कि जिले में मात्र चार यानी तारडीह, घनश्यामपुर, किरतपुर व कुशेश्वरस्थान प्रखंडों के किसानों को ही फसल क्षति मुआवजा देने की निर्देश आया है. इसे लेकर बाकी 14 प्रखंडों के किसानों को फसल का नुकसान झेलना पड़ेगा, जबकि हनुमाननगर, बहादुरपुर समेत गौड़ाबाैराम प्रखंडों में अभी भी बारिश के कारण खेतों में जलजमाव है. इससे धान का फसल तो नुकसान हुआ ही है, अब रबी फसल बोआई भी मुश्किल हैं. इन परिस्थितियों में किसानों की स्थिति का आकलन करने के लिए किसान महासभा के नेताओं की टीम ने हनुमाननगर व बहादुरपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. टीम में किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, कोमलकांत यादव, सुरेंद्र यादव, सूर्यनारायण शर्मा शामिल थे. क्षेत्रों के भ्रमण के बाद के महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादुरपुर व हनुमानगर प्रखंड के किसानों की फसल के नुकसान का आकलन कार्यालय में ही बैठकर कर दिया गया है. उन्होंने फसल क्षति मुआवजा से वंचित प्रखंडों का पुनः आंकलन करके रिपोर्ट भेजने की मांग की है, ताकि प्रभावित किसानों को भी लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
