Darbhanga News: विभिन्न न्यायालयों से 15 सौ व बैंकों से आठ सौ पक्षकारों को नोटिस

Darbhanga News:अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश महतो ने न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | December 9, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: बिरौल. आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेश महतो ने न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें एसीजेएम महतो ने बताया कि बिरौल स्थित विभिन्न न्यायालयों से 15 सौ से अधिक सुलह योग्य मुकदमों के पक्षकारों को नोटिस जारी किया जा चुका है. इसके अलावा विभिन्न बैंकों के करीब आठ सौ ऋण-संबंधी मामलों के पक्षकारों को भी नोटिस भेजे गए हैं, ताकि वे लोक अदालत में भाग लेकर अपने मामलों का समाधान पा सके. उन्होंने अधिवक्ता संघ के सदस्यों से लोक अदालत को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देने की अपील की, जिससे अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हो सके. कहा कि लोक अदालत न सिर्फ विवादों के त्वरित निपटारे का माध्यम है, बल्कि यह पक्षकारों को आर्थिक और मानसिक राहत भी प्रदान करता है. वहीं अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव प्रियांशु राज ने कहा कि लोक अदालत की तैयारी जोरों पर है. पक्षकारों की सुविधा के लिए पंजीकरण, मार्गदर्शन व बैठने की व्यवस्था जैसी विशेष तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस बार पिछले लोक अदालतों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी विभागों का समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है. मौके पर सिविल जज राजू कुमार साह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पप्पू कुमार पंडित, अंकिता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बच्चे लाल झा, महासचिव राज कपूर पांडेय, अधिवक्ता उत्तम चौपाल, प्रशासनिक प्रतिनिधि विजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है