Darbhanga News: मौसम ने ली करवट, घना कोहरे के चादर में लिपटा रहा शहर

Darbhanga News:पूस का महीना शुरू होने के साथ ही मौसम ने करवट बदल ली है.

By PRABHAT KUMAR | December 9, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूस का महीना शुरू होने के साथ ही मौसम ने करवट बदल ली है. मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक पूरा इलाका घाना कोहरे की चादर में लिपटा रहा. अचानक मौसम में हुए इस परिवर्तन ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित किया. सुबह 10 तक शहर अलसाया पड़ा रहा. इसके बाद धूप निकलने से थोड़ी राहत लोगों ने महसूस की. हालांकि तापमान में अधिक गिरावट नहीं होने की वजह से कनकनी का बहुत ज्यादा एहसास नहीं हुआ, पर जनजीवन पर इसका व्यापक असर नजर आया. सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे. उल्लेखनीय है कि दिसंबर का महीना आरंभ हो जाने के बावजूद अभी तक ठंड ने अपना रूप नहीं दिखाया था. सुबह होते ही धूप खिल जाती थी. धूप में खासी गर्मी का भी एहसास हो रहा था. इससे लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे थे. आने वाले सीजन मेंअधिक गर्मी पड़ने की आशंका जताने लगे थे. साथ ही कृषि कार्य के प्रभावित होने की चिंता में डूबे जा रहे थे. इसी बीच मौसम ने करवट बदल ली. मंगलवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ था. आलम यह था कि दो मीटर आगे भी कुछ साफ नहीं नजर आ रहा था. हालांकि मौसम में हुए इस बदलाव का संकेत दो दिन पूर्व से ही मिलने लगा था. सोमवार को धूप तो निकली, लेकिन उसमें वह पहले वाली गर्मी नहीं महसूस हुई.

लाइट के सहारे रेंगते रहे वाहन

घना कोहरे का सबसे ज्यादा असर सड़क पर नजर आया. फोरलेन से लेकर दरभंगा-कुशेश्वरस्थान, दरभंगा-जयनगर, दरभंगा-समस्तीपुर, दरभंगा-बहेड़ी सहित तमाम सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम दिखी. कामकाजी लोग खासकर शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मी इस विपरीत मौसम में भी अपने गंतव्य की ओर जाते नजर आए. बस सहित अन्य बंद गाड़ियों में सवार यात्रियों को तो अधिक परेशानी नहीं हुई, किंतु बाइक से जा रहे लोग पूरी तरह ओस की बूंदों से भींगे हुए दिख रहे थे. अन्य सरकारी कार्यालय में दोपहर से रौनक नजर आई.

सामान्य से अधिक तापमान के बावजूद बड़ी ठंड

कोहरा छाने के बावजूद तापमान में गिरावट नहीं हुई है. राजेंद्र कृषि केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार का औसत उच्चतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक ही रहा. बता दे कि अभी तक तापमान का पारा सामान्य से नीचे नहीं पहुंचा है.

सुबह में छाये रहेंगे मध्य कोहरे, बढ़ेगी ठंड

पूसा विश्वविद्यालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक आगामी 14 दिसंबर तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहने वाला है. सुबह के समय में मध्य कुहासा छाया रह सकता है. दिन का तापमान एवं नजारा आज ही की तरह दिख सकता है. हालांकि ठंड में वृद्धि के आसार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है