Darbhanga News: अब थाना पर जाकर लोगों की समस्या सुनेंगे एसएसपी, सिटी एवं ग्रामीण एसपी
Darbhanga News: एसएसपी सहित सिटी एवं ग्रामीण एसपी, थानाें पर जाकर जनता की समस्या सुनकर निराकरण की दिशा में कार्रवाई करेंगे.
Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी सहित सिटी एवं ग्रामीण एसपी, थानाें पर जाकर जनता की समस्या सुनकर निराकरण की दिशा में कार्रवाई करेंगे. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने इसे लेकर कार्यक्रम जारी किया है. दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में 10 तारीख को एसएसपी का जनता दरबार नगर थाना में लगेगा. 13 दिसंबर को एसएसपी लहेरियासराय थाना पर जनता की समस्या सुनेंगे. 18 दिसंबर को सदर थाना, 20 दिसंबर को बहादुरपुर थाना व 25 दिसंबर को पुलिस कप्तान जाले थाना पर जनता की समस्या से अवगत होकर निराकरण की दिशा में उचित पहल करेंगे. एसएसपी ने बताया कि निर्धारित तिथि को थाना पर लंबित कांड, विधि व्यवस्था, थाना के अधिकारियों के क्रिया-कलाप, आमजन के साथ पुलिस अधिकारियों के व्यवहार की भी समीक्षा की जाएगी.
विश्वविद्यालय थाना में सिटी एसपी आज सुनेंगे शिकायत
सिटी एसपी अशोक कुमार 11 दिसंबर को विश्वविद्यालय थाना, 15 दिसंबर को कमतौल थाना, 17 दिसंबर को केवटी थाना, 20 दिसंबर को सिंहवाड़ा थाना, 26 दिसंबर को हायाघाट थाना व 27 दिसंबर को एपीएम थाना में लोगों की समस्या सुनकर विधि सम्मत कारवाइ करेंगे. ग्रामीण एसपी आलोक कुमार 11 दिसंबर को बिरौल, 13 दिसंबर को बहेड़ा, 18 दिसंबर को बहेड़ी, 19 दिसंबर को कुशेश्वरस्थान, 24 दिसंबर को तिलकेश्वर व 27 दिसंबर को घनश्यामपुर थाना पर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
