Darbhanga News: वित्तरहित कॉलेजों का जल्द ही होने वाला है कुछ अच्छा

Darbhanga News:विधायक सह पूर्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि वित्तरहित काॅलेजों का जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है.

By PRABHAT KUMAR | December 9, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विधायक सह पूर्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि वित्तरहित काॅलेजों का जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है. वित्तरहित कॉलेजों को वित्त सहित कैसे किया जाय, इसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी गठित की थी. कमेटी के सभी सदस्य अच्छी सोंच वाले हैं. कमेटी जल्द ही जांच रिपोर्ट जमा करेगी, ताकि आगे का काम हो सके. वे मंगलवार को महात्मा गांधी कॉलेज, सुंदरपुर के परिसर में कैनरा बैंक की शाखा के लिये बनने वाले भवन का शिलान्यास सह लगातार छठी बार विधायक चुने जाने पर अभिनंदन कार्यक्रम में बोल रहे थे. कहा कि उम्मीद है कि वित्तरहित कॉलेजों के हक में सरकार जल्द ही कुछ अच्छा करेगी. उच्च शिक्षा के उत्थान के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है.

अंगीभूत कॉलेजों से अधिक छात्र संबद्ध कॉलेजों में

कहा कि अंगीभूत कॉलेजों से अधिक संबद्ध कॉलेजों में छात्र पढ़ रहे हैं, परंतु अंगीभूत कॉलेजों की तुलना में संबद्ध कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों को आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा है. जबकि दोनों कोटि के शिक्षाकर्मियों को एक समान ही काम करना होता है. कहा कि सरकार वित्तरहित कॉलेजों के शिक्षाकर्मियों की समस्या के निदान, रोजगार परक बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने, लोगों के पलायन रोकने के मुद्दे पर काम कर रही है.

विकास के मामले में पटना के बाद दूसरे नंबर पर होगा दरभंगा

कहा कि विकास के काम की जो गति है, वह बताता है कि आनेवाले दिनों में दरभंगा, विकसित जिला के रूप में सूबे में पटना के बाद पहले नंबर पर हो जाएगा. 1860 करोड़ से 13 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनने से शहर में जाम की समस्या नहीं रहेगी. लहेरियासराय से पांच किलोमीटर आगे तक शहर का विस्तार होगा. जलजमाव से निदान के लिए 180 करोड़ से निर्माण कार्य चल रहा है. लगातार छठी बार जीता कर भेजने के लिए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया.

नौ विषयों में पीजी की पढ़ाई का भेजा जायेगा प्रस्ताव- डॉ सिंह

शासी निकाय के सचिव डॉ हरिनारायण सिंह ने कहा कि विधायक संजय सरावगी इस कॉलेज के नींव की मजबूत कड़ी हैं. इनके सहयोग से ही संसाधनयुक्त एवं विकसित कॉलेजों की सूची में विवि स्तर पर यह कॉलेज अपना नाम दर्ज कर रखा है. सचिव ने कॉलेज में नौ विषय में पीजी की पढ़ाई के लिए विवि को पत्र लिखने की बात कही. पूर्व कुलसचिव प्रो. अजित कुमार सिंह ने कहा कि विधायक के विजन से शहर विकास के मामले में नित नया इतिहास रच रहा है. लनामिवि के पीजी हिंदी विभागाध्यक्ष सह विवि प्रतिनिधि डॉ उमेश कुमार ने भी विचार रखा. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ राधाकृष्ण प्रसाद, स्वागत डॉ अविनाश कुमार, संचालन डॉ शिखा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपक महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है