Darbhanga News: सरकारी बीज की मार झेल रहे किसान बेमियादी धरना पर बैठे

Darbhanga News:गेहूं के बीज अंकुरित नहीं होने के कारण मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार से दुर्गा मंदिर पनसीहा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 9, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: बहादुरपुर. प्रखंड किसान संघर्ष समिति की ओर से गेहूं के बीज अंकुरित नहीं होने के कारण मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार से दुर्गा मंदिर पनसीहा चौक पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. मौके पर उघरा के पंचायत समिति सदस्य गंगा प्रसाद साहु ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादुरपुर के कृषि पदाधिकारी किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने वाली एजेंसी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ की सही जानकारी किसानों को नहीं देते हैं. बिचौलियों के माध्यम से किसानों के साथ घोर अन्याय कर रहे हैं. अधिकारी द्वारा किसानों को घटिया किस्म का बीज उपलब्ध कराकर मानसिक, शारीरिक, आर्थिक क्षति पहुंचायी गयी है. इसकी भरपाइ उन्हें करनी होगी. उन्होंने किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रुपये मुआवजा देने, सरकारी मूल्य पर खाद-बीज पंचायत मे ही उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं धनंजय सिंह ने कहा कि कृषि पदाधिकारी ने किसानों के साथ अन्याय किया है. किसानों को घटिया किस्म के बीज उपलब्ध करा जुताई, बोआई, खाद-बीज, मजदूरी सहित कई नुकसान किसानों को कराया है. इसे लेकर मुआवजे की मांग को लेकर धरना- प्रदर्शन शुरू किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित नारायण चौधरी व वरिष्ठ नेता राम पुकार चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों का दुश्मन है. किसानों को मुआवजा नहीं मिली तो जिला के तमाम किसानों के साथ डीएम व आयुक्त कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इसके अलावा बहादुरपुर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी, महेश यादव ,देवचंद मुखिया, नथू मांझी, श्याम मांझी, माला देवी, सरस्वती देवी, दिनेश महतो, राम पुकार दास, वीरेंद्र कुमार झा सहित अन्य किसानों ने मुआवजे की मांग का समर्थन किया. मांगें पूरी होने तक आंदोलन की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है