Darbhanga News: जाति सूचक बोलने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

Darbhanga News:एससी एसटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT KUMAR | April 29, 2025 10:00 PM

Darbhanga News: दरभंगा. एससी एसटी थाना की पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के अतहर डीह टोला के सिकंदर पासवान के पुत्र प्रभु पासवान ने मारपीट एवं जाति सूचक आपत्तिजनक शब्द बोलने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में अतहर गांव के चन्द्र वीर मंडल, कृष्ण कुमार मंडल, हरिचंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया कि गांव में मेला देखने के दौरान मारपीट और जाति सूचक गाली देने काे लेकर आराेपितों के विरुद्ध प्रभु पासवान ने मामला दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है