Darbhanga News: मधुबनी में पीएम के कार्यक्रम में जाने व आने वालों को नहीं होगी परेशानी

Darbhanga News:डीएम राजीव रौशन ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम राजीव रौशन ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को मधुबनी जिले में परिभ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम स्थल पर आने और जाने में आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. यातायात व्यवस्था को सुगम किया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है. फोरलेन पर जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों के साथ काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले नागरिकों के लिए आधारभूत सुविधा और पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये हैं. यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में दर्शक, श्रोता, पब्लिक की बहुत बड़ी संख्या जाने और वापस लौटने की संभावना है. ऐसी स्थिति में मार्ग में पड़ने वाले सभी होटलों, विश्राम स्थलों, सरकारी भवनों में शौचालय एवं पेयजल उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया. फोरलेन और रूट में स्थित सभी होटलों, प्रतिष्ठानों एवं पेट्रोल पंपों के पास शौचालय एवं पानी की उपलब्धता का सायनेज भी लगाने का निर्देश संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालनकर्ता को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है