Darbhanga News: सड़कों पर हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर कल से बदल जायेगी शहर की यातायात व्यवस्था
Darbhanga News:शहर के कई मार्गों पर एफओबी, पुल तथा रोड आदि का निर्माण चल रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. शहर के कई मार्गों पर एफओबी, पुल तथा रोड आदि का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके आवागमन में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निर्माण के क्रम में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहनों का आवागमन बाधित होता रहता है. इस सब से शहर के किसी न किसी भाग में अमूमन 24 घंटे जाम की विकराल समस्या बनी रहती है. इस सब को देखते हुए प्रशासन ने अगले आदेश तक शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. पिकअप तथा टाटा 407 समेत सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों काे सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यह आदेश 15 दिसंबर से लागू किया जायेगा. सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ तथा यातायात उपाधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से इस बाबत आदेश जारी किया है. आदेश की प्रतिलिपि सभी संबंधितों को भेज दी गयी है.
दिल्ली मोड़ से भारी वाहनों का प्रवेश नहीं
दिल्ली मोड़ से भारी व्यवसायिक वाहन शहर होकर समस्तीपुर, बहेड़ी तथा हायाघाट की ओर नहीं जायेंगे. एकमी घाट, बहेड़ी, हायाघाट या दोनार की ओर से भी किसी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन शहर होते हुए दिल्ली मोड़ या अन्य स्थान के लिए नहीं जा सकेंगे. बिरौल तथा बेनीपुर की ओर से आने वाले व्यवसायिक भारी वाहनों का परिचालन धरौड़ा मोड़- सकड़ी होते हुए एनएच 27 से होगा. हायाघाट तथा बहेड़ी से समस्तीपुर व अन्य स्थान के लिए परिचालित भारी व्यवसायिक वाहन पंडासराय तथा एकमी होते हुए समस्तीपुर तथा एनएच 27 को जायेंगे.
बाइक, ऑटो एवं इ-रिक्शा भी वन-वे की जद में
शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर कई मार्गों में वन-वे लागू है. कई जगहों पर एफओबी, पुल तथा रोड निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न अवराेध से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. जाम से लोग लगातार जूझ रहे हैं. वर्तमान में वन-वे का अनुपालन सिर्फ चार चक्का वाहनों द्वारा किया जा रहा है. प्रशासन का मानना है कि तीन एवं दोपहिया वाहनों के वन-वे का अनुपालन नहीं करने से जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने लोहिया चौक से नाका नंबर छह एवं कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर चौक मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों के लिए नो-इंट्री लागू कर दी है. अब इन मार्गों पर चार पहिया के साथ ही तीन पहिया तथा बाइक चालक को भी 15 दिसंबर से वन-वे का अनुपालन करना होगा. वन-वे व्यवस्था का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों से विधिसम्मत जुर्माना किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
