Darbhanga: बेलगाम कार ने दो बाइक में मारी ठोकर, चालक सहित सवार गंभीर

खिरमा व ननौरा चौक के बीच तेज गति से जा रही कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी.

By RANJEET THAKUR | December 14, 2025 6:31 PM

केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच-527 बी पर खिरमा व ननौरा चौक के बीच तेज गति से जा रही कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में एक बाइक सवार सहित चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरा बाइक सवार चोटिल हो गया. गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक की पहचान सढ़वाड़ा निवासी 30 वर्षीय मो. निजाम तथा सवार उसके छोटे भाई मो. इमाम के रूप में हुई, जबकि चोटिल असराहा के मुखिया प्रतिनिधि मो. खुर्शीद आलम बताये गये हैं. खुर्शीद आलम ने बताया कि दरभंगा से बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान करीब 11 बजे पीछे से काफी तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिर पड़ा. गिरते ही कार काफी तेजी से भागने के दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक मे सामने से टक्कर मार दी. बताया जाता है कि सढ़वाड़ा निवासी मो. निजाम अपने छोटे भाई मो. रिजाउदीन के 15 दिसंबर को होने वाली शादी का सामन लेकर खिरमा बाजार से दूसरे भाई के साथ घर जा रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. घटना के बाद चालक कार छोड़कर भागने में सफल रहा. वहीं सूचना पर स्थानीय पुलिस सदल-बल पहुंची. गंभीर रूप से जख्मी को परिजनों के साथ दिल्ली मोड़ के समीप एक निजी अस्पताल भेज दिया. वाहन को जब्त कर लिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सढ़वाड़ा में हसन तौहीद के घर शादी की खुशी का माहौल गम में बदल गया. हसन तौहीद के पुत्र मो. रियाजउदीन की शादी 15 दिसंबर को तय थी. इस बावत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. पीड़ित पक्ष का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है