जिला के प्रारंभिक विद्यालयों में त्रैमासिक परीक्षा आज से

. सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी.

By RANJEET THAKUR | December 14, 2025 10:56 PM

दरभंगा. सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 22 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली 10 से 12 एवं दूसरी पाली एक से तीन बजे तक आयोजित की जाएगी. इसमें पहले एवं दूसरी कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन का स्वरूप मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक के द्वारा संपन्न किया जा सकेगा. जबकि तीसरी से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहली से आठवीं तक के परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्न पत्रों को इ-शिक्ष कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा अवधि में पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. एससीइआरटी के संयुक्त निदेशक सुषमा कुमारी ने परीक्षा कार्यक्रम के साथ विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के छात्र छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी, उक्त तिथि एवं पाली में विद्यालय में परीक्षा देने के लिए उपस्थित रहेंगे. शेष कक्षाओं का शैक्षणिक यथावत चलता रहेगा. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व कम से कम पेंसिल, कटर, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स, कार्डबोर्ड इत्यादि से साथ लायेंगे. प्रधानाध्यापक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष एवं स्कूल परिसर का निश्चित अंतराल पर भ्रमण करते रहेंगे ताकि परीक्षा स्वच्छ एवं सदाचार रहित वातावरण में संचालित किया जा सके. परीक्षा में जिले के ढाई हजार स्कूलों के छह लाख से अधिक बच्चे शामिल होंगे. द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन/ परीक्षा कार्यक्रम तिथि. प्रथम पाली द्वितीय पाली 15/12/25 पर्यावरण अध्ययन भाषा हिंदी/ उर्दू कक्षा 3 से 8 कक्षा एक एवं दो 16/12/25. हिंदी/ उर्दू आहिंदी भाषा कक्षा तीन से आठ कक्षा तीन से आठ 17/12/25 गणित गणित कक्षा 3 से 5 कक्षा 6 से 8 18/12/25 अंग्रेजी अंग्रेजी कक्षा तीन से पांच कक्षा 6 से 8 20/12/25 गणित अंग्रेजी कक्षा एक एवं दो कक्षा एक एवं दो 22/12/25 विज्ञान संस्कृत कक्षा 6 से 8 कक्षा 6 से 8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है