Darbhanga News: 2027 में होगी जनगणना, प्रधान जनगणना अधिकारी होंगे डीएम
Darbhanga News:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह जनगणना कोषांग के प्रधान सचिव सीके अनिल के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय जनगणना 2027 में होगी.
Darbhanga News: दरभंगा. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह जनगणना कोषांग के प्रधान सचिव सीके अनिल के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय जनगणना 2027 में होगी. जनगणना में सहयोग करने एवं पर्यवेक्षण कार्य के लिए विभिन्न स्तर पर कोषांग गठित किया जाना है. प्रमंडलीय आयुक्त प्रमंडलीय जनगणना अधिकारी के रूप में नामित किये गये हैं. प्रधान जनगणना अधिकारी डीएम होंगे. जिला जनगणना अधिकारी अपर समाहर्ता बनाये जायेंगे. अपर जिला जनगणना अधिकारी के रूप में जिला योजना अधिकारी या जिला सांख्यिकी अधिकारी या जिला सूचना अधिकारी या जिला शिक्षा अधिकारी या कोई अन्य जिला स्तरीय अधिकारी नामित होंगे. अनुमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम अथवा एसडीसी अनुमंडल जनगणना अधिकारी होंगे. जबकि प्रखंड स्तर पर बीडीओ या सीओ प्रखंड जनगणना अधिकारी नामित होंगे.
नगर निगम क्षेत्र के प्रधान जनगणना अधिकारी होंगे नगर आयुक्त
प्रधान सचिव ने जारी पत्र में कहा है कि नगर निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त को प्रधान जनगणना अधिकारी बनाया जायेगा. अपर नगर आयुक्त या उप नगर आयुक्त या उप प्रशासनिक प्रमुख नगर जनगणना अधिकारी होंगे. नगर पंचायत, नगर परिषद क्षेत्र में चार्ज जनगणना अधिकारी के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी नामित किए गए हैं.
अधीनस्थ जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे जनगणना पदाधिकारी
प्रधान सचिव ने जारी पत्र में कहा है कि अधिकृत जनगणना पदाधिकारी अपने वैधानिक क्षेत्राधिकार में आवश्यक जनगणना अधिकारियों की नियुक्ति कर सकेंगे. जनगणना कार्य के लिए अधिकृत अधिकारी अगर कार्य में रुचि नहीं दिखायेंगे तो उन पर 1000 रुपये जुर्माना के साथ-साथ 03 वर्ष तक के कारावास से दंडित किया जा सकता है.
इससे पहले 2011 में हुई थी राष्ट्रीय जनगणना
प्रधान सचिव के पत्र के आलो में जिला सांख्यिकी विभाग जनगणना की तैयारी में जुट गया है. बताया गया है कि अंतिम राष्ट्रीय जनगणना 2011 में हुई थी. उस वर्ष जिले की जनसंख्या 39 लाख 37 हजार 385 थी. इसमें 20 लाख 59 हजार 949 पुरुष एवं 18 लाख 77 हजार 436 महिला थी. जनसंख्या का घनत्व 1721 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था. साक्षरता दर 56.56 प्रतिशत थी. इसमें पुरुष 66.83 एवं महिलाओं की संख्या 45.24 प्रतिशत थी.देश की जनसंख्या 28.56 प्रतिशत की दर से प्रत्येक वर्ष बढ़ती है. उस हिसाब से वर्तमान में जिला की जनसंख्या 60 लाख 05 हजार 339 हो गई है. यह आंकड़ा जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
