Darbhanga: सरकार की घोषणा के गुजर गए डेढ़ मास, अब तक पैक्स ने खरीदे मात्र 4115 क्विंटल धान

सहकारिता विभाग की लचर व्यवस्था व पैक्स अध्यक्षों की उदासीनता के कारण किसान भी अब सरकारी दर पर धान बेचने से मुंह मोड़ने लगे हैं.

By RANJEET THAKUR | December 14, 2025 5:58 PM

बेनीपुर. प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति कार्य घुटनों के बल रेंग रहा है. धान अधिप्राप्ति आरंभ किए जाने को लेकर सरकारी स्तर से निर्धारित तिथि के लगभग डेढ़ माह गुजर जाने के बावजूद अभीतक आठ पैक्सों द्वारा 4115 क्विंटल धान की खरीदारी की जा सकी है. सहकारिता विभाग की लचर व्यवस्था व पैक्स अध्यक्षों की उदासीनता के कारण किसान भी अब सरकारी दर पर धान बेचने से मुंह मोड़ने लगे हैं. निजी व्यापारियों के हाथों सस्ते दर पर फसल बेच रहे हैं. किसानों का कहना कि पैक्स अध्यक्ष धान खरीद के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं. इधर गेहूं की बोआई सिर पर है. गेहूं की बोआई में अत्यधिक खर्च हो रहा है. सरकार की घोषणा के अनुरूप धान खरीद प्रारंभ नहीं हुई है. मजबूरन निजी व्यापारियों के हाथों धान बेचना पड़ रहा है.

इधर, इस मजबूरी का फायदा निजी व्यापारी उठा रहे हैं. व्यापारी अब किसानों को 15 सौ रुपये क्विंटल धान बेचने को मजबूर कर रहे हैं. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि धान खरीद के बाद चावल का लॉट पास कराने के दौरान बीसीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर से लेकर को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मी तक को नजराना देना पड़ता है. ऐसी स्थिति में धान खरीदकर चावल एसएफसी तक पहुंचाने की प्रक्रिया बहुत जटिल है. इस कारण धान खरीदने में उदासीनता बरत रहे हैं.

इस संबंध में पूछने पर बीसीओ सुरेश प्रसाद ने कहा कि आठ पैक्सों द्वारा फिलहाल धान खरीद की गयी है. इसमें पोहद्दी पैक्स द्वारा 422 क्विंटल, बेनीपुर द्वारा 844 क्विंटल, जरिसों द्वारा 844 क्विंटल, शिवराम द्वारा 422 क्विंटल, मकरमपुर द्वारा 312 क्विंटल, माधोपुर द्वारा 844 क्विंटल, बसुहाम द्वारा 422 क्विंटल एवं सझुआर पैक्स द्वारा पांच क्विंटल धान खरीद की गयी है. यानी कुल मिलाकर अभीतक 22 पैक्सों में मात्र 4115 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. उन्होंने कहा कि 12 अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण वहां धान खरीद प्रारंभ नहीं हुई है. उनको अन्य पैक्स में जोड़ने का कार्य प्रक्रियाधीन है. इधर पैक्स अध्यक्ष द्वारा लगाये गये नजराना देने के आरोप को उन्होंने निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है