अचानक गिरे मवि रजौर की चाहरदीवारी में दबकर पांच साल के मासूम की मौत
करवा-तरियानी पंचायत के मध्य विद्यालय रजौन के उत्तर दिशा की चहारदीवारी के गिरने से उसके नीचे दबकर दीपक झा के पांच वर्षीय पुत्र ऋषि झा की मौत हो गयी.
कमतौल. करवा-तरियानी पंचायत के मध्य विद्यालय रजौन के उत्तर दिशा की चहारदीवारी के गिरने से उसके नीचे दबकर दीपक झा के पांच वर्षीय पुत्र ऋषि झा की मौत हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे दीपक खेल रहा था. उसी समय अचानक दीवार ढह गया. इसमें ऋषि गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. ईंट के ढेर में दबे बच्चे को बाहर निकाला. स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन उसे मुजफ्फरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बच्चे का अंतिम संस्कार भी कर दिया. मृतक दो बहन का छोटा इकलौता भाई था. इस घटना से गांव में शोक का माहौल है. ग्रामीण राजदेव यादव, सुशील शाह, शंकर साह, सेवक यादव, उमेश साह, प्रमोद साह, मोहन साह, विनय यादव, राम शंकर सिंह आदि ने बताया कि बच्चे विद्यालय के बाहर खेल रहे थे. इस दौरान चहारदीवारी बच्चा के उपर गिर गया. इसमें बच्चा दब गया. जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे. उसे बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों ने चहारदीवारी निर्माण और उसके गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस एजेंसी के द्वारा कार्य किया गया था, वह बिल्कुल घटिया था. इसमें जो पिलर दिया गया था, वह फॉल्स था. पिलर के अंदर केवल छड़ बांधकर छोड़ दिया गया था. उसके अंदर बालू-गिट्टी भरकर उपर से प्लास्टर कर दिया गया था. चहारदीवारी में कोई मजबूती नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
