Darbhanga News: पारंपरिक वैवाहिक गीत के बीच अचानक मच गयी चीख-पुकार

Darbhanga News:शादी का उत्सवी माहौल बरात की गाड़ी पलटने व एक बरात की मौत होने की सूचना मिलते ही मातम में बदल गया.

By PRABHAT KUMAR | April 21, 2025 10:12 PM

Darbhanga News: सुधीर चौधरी, कुशेश्वरस्थान. शादी का उत्सवी माहौल बरात की गाड़ी पलटने व एक बरात की मौत होने की सूचना मिलते ही मातम में बदल गया. बरात को विदा करने बाद घर की महिलाओं की हंसी-ठिठोली से वातावरण खिलखिला रहा था कि अचानक आयी एक खबर ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया. बरात की एक गाड़ी के पलट जाने से गांव के ही एक बराती की मौत की सूचना ने उदासी की चादर पसार दी. मालूम हो कि असमा गांव से भुट्टा पासवान के पुत्र मोहन पासवान की शादी के लिए रविवार की रात आठ बजे बरात एक बस, दो स्कॉर्पियो व एक बोलेरो पर सवार गाजे-बाजे के साथ चली. दुल्हा सहित बरात के जाने के बाद घर की महिलाएं अतिथियों के खाने-पीने की तैयारी कर रही थी. दुल्हे की मां इंदुला देवी सुबह में आने वाली अपनी नई-नवेली बहू के स्वागत की तैयारी में जुटी थी. परिछन का प्रबंध हो रहा था. इसके लिए एक कमरे को कोहबर बनाकर उसमें नये बिछावन लगवा रही थी. शादी पर घर आयी महिला मेहमान आस-पड़ोस की महिलाओं के साथ हंसी-ठिठोली के संग मंगल गीत गाने में मशगूल थी. घर सहित आस-पास में खुशी का माहौल था. इसी बीच बरात वाली बोलेरो गाड़ी के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाने व एक बरात की मौत घटना स्थल पर ही हो जाने की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इस घटना में तीन अन्य बरातियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना ने शादी की सारी खुशियों पर पानी फेर दिया था. इंदुला के महज कुछ पल पहले बेटे की शादी व कुछ घंटे बाद ही आनेवाली नई बहू को लेकर बुन रही सपने पल भर ही में ही काफूर हो गये. चीख-पुकार मच गयी. छाती पीट-पीटकर रोती-बिलखती इंदुला देवी दैवा हो दैवा कोन गलतीक सजा देलहक हौ कहते बेहोश हो जा रही थी. उसे संभालने में ग्रामीण महिलाएं जुटी थी. अगल-बगल के लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि शादी की खुशियों में आखिर क्या हो गया. सभी एक-दूसरे से पूछने तो उतावले थे. घटना की जानकारी होने पर लोगों की आंखे भी नम हो जा रही थी. वहीं गरीबी से बेजार शिबू साफी की मौत की सूचना मिलते परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इनके सहारे ही परिवार की गाड़ी चलती थी. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे. घरवालों को क्या पता था कि बरात गये शिवू अब कभी घर लौटकर नहीं आयेंगे. घटना की जानकारी मिलते ही लोग घटनास्थल के लिये रवाना हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे. शव लेकर घर असमा आ गये. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रकाश पासवान, ओपी पासवान व बबलू राम को सीएचसी बिरौल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचारकर चिकित्सकों ने सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है