Darbhanga News: हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करनेवालों ने खुद नहीं लगा रखा था हेलमेट

Darbhanga News:यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रविवार को जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:31 PM

Darbhanga News: दरभंगा. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए रविवार को जागरूकता बाइक रैली निकाली गयी. रैली को ट्रॉफिक एसडीपीओ अवधेश कुमार ने लहेरियासराय थाना से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान ट्रॉफिक एसडीपीओ ने बाइक पर बैठे दोनों व्यक्ति को हेलमेल जरूर लगाने की बात कही. कहा कि उनकी जिंदगी के साथ-साथ उनके परिवार का भी जीवन उनपर टिकी रहती है. हालांकि हैरत की बात यह रही कि बाइक जागरूकता रैली में शामिल आधा से अधिक लोग बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे. इसपर लोगों का कहना था कि जागरूक करने वाले ही हेलमेट नहीं लगाते हैं तो दूसरे को क्या संदेश देने निकले हैं. यहां बता दें कि जिस क्लब के सहयोग से यह रैली निकाली गयी थी, बिना हेलमेट के शामिल लोगों ने उनके ही सदस्य अधिक संख्या में बताये जा रहे हैं. जागरूकता रैली रूट का नेतृत्व यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव कर रहे थे. रैली लहेरियासराय थाना, लोहिया चौक, बाकरगंज, बेलवागंज, नाका छह, रहमगंज, मौलागंज, कोतवाली थाना, दोनार चौक, अल्लपट्टी चौक, बेंता चौक होते हुए लहेरियासराय पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है